असम सरकार ने एथलीट हिमा दास को राज्य का स्पोर्ट्स ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अंडर-20 एथलेटिक्स वर्ल्ड चैम्पियशिप में गोल्ड जीतने पर हिमा को बधाई भी दी। सोनोवाल ने कहा कि नई पीढ़ी में खेलों के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए असम सरकार ने उनको स्पोर्ट्स ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। सोनोवाल ने कहा कि हिमा इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी।