भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू सत्र के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस दौरान कुल दो हजार मैच खेले जाएंगे। घरेलू सत्र की शुरुआत 17 अगस्त से 8 सितंबर तक होने वाली दलीप ट्रॉफी से होगी। उसके बाद 19 और 20 अक्टूबर को विजय हजारे ट्रॉफी और 23 से 27 अक्टूबर तक देवधर ट्रॉफी का आयोजन होगा। जबकि, रणजी ट्रॉफी चैम्पियनशिप 1 नवंबर से 6 फरवरी 2019 तक खेली जाएगी। रणजी ट्रॉफी के लिए 37 टीमों को 3 ग्रुप में बांटा गया है। इसमें इस बार नौ नई टीमें भी खेलेंगी।