थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा से निकाले 12 बच्चों को आज अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई। सभी 25 दिन बाद घर जाएंगे। खिलाड़ी कोच के साथ मीडिया के सामने आए। 'वाइल्ड बोर्स' क्लब के इन खिलाड़ियों ने सबको अपनी फुटबॉल की स्किल दिखाई। फुटबॉल टीम के सदस्य 14 वर्षीय अदुल साम-ओन ने कहा कि ये चमत्कार था। ब्रिटेन के दो गोताखोरों के आने से पहले हमने चट्टानों से निकलने वाले पानी को भी पिया। खिलाड़ियों ने इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जान गंवाने वाले गोताखोर समन कुनन को श्रद्धांजलि भी दी।