फुटबॉल विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड का मुकाबला क्रोएशिया थोड़ी देर में होगा। विश्व कप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। अब तक ये आपस में 7 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। इनमें इंग्लैंड ने चार और क्रोएशिया ने दो मैच जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा। इंग्लैंड की टीम तीसरी बार विश्व कप का सेमीफाइनल खेलेगी। इससे पहले 1966 में उसने पुर्तगाल को 2-1 से हराया था और 1990 में उसे जर्मनी ने पेनल्टी शूट आउट में बाहर कर दिया था। क्रोएशिया दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले, उसे 1998 में मेजबान फ्रांस ने 2-1 से हरा दिया था। पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेला गया। फ्रांस ने यह मैच 1-0 से जीता।