दोस्त उन्हें 'रोनाल्डो भाई' बुलाते हैं, क्योंकि अपनी दमदार 'किक' के दम पर उन्होंने बेंगलुरु फुटबॉल क्लब की इंडियन सुपर लीग में जगह बनाई है। इसके लिए उन्होंने एक करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट किया है। बात मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में रहने वाले निशू कुमार की हो रही है, जो 5 साल की उम्र से फुटबॉल के दीवाने हो गए थे। उनके पिता एक कॉलेज में चपरासी हैं। इसके बावजूद निशू ने गरीबी की दीवार आसानी से तोड़ दी। वहीं, अपने सपने के रास्ते में आने वाले प्रैक्टिस न मिलने के हर्डल भी आसानी से पार कर लिए।