विम्बलडन के सेमीफाइनल मकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच ने नडाल को 6-4 3-6 7-6 3-6 10-8 से मात दी। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा। एंडरसन ने अमेरिका के जॉन इस्नर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। एंडरसन ने विम्बलडन के इतिहास में सबसे लंबे सेमीफाइनल (6 घंटे 36 मिनट) में 7-6 6-7 6-7 6-4 26-24 से मात दी।