इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 5 में से पहले तीन टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को पहली बार शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है। पीठ में चोट से परेशान भुवनेश्वर कुमार 18 सदस्यीय दल में अपना स्थान नहीं बना सके।