ओलिम्पिक कास्यं पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह ने महिला एथलीट हिमा दास का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ओलिम्पिक पदक के लिए उन्हें कड़ी मेहनत कड़ी होगी। उन्होंने शानदार काम किया है। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लोग सिर्फ उन्हें बधाई दे रहे हैं, लेकिन ऐसे भी लोग होने चाहिए जो उन्हें आर्थिक मदद दें। वह एक गरीब परिवार से आती हैं और उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत होगी। हिमा ने वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।