-->

new ads

फुटबॉल विश्वकपः मेजबान रूस ने किए सबसे ज्यादा 95 फाउल, 6 यलो कार्ड भी मिले; कोलंबिया सबसे अनुशासनहीन टीम

- July 09, 2018
14 जून को शुरू हुए फुटबॉल विश्व कप में 32 टीमें उतरी थीं, लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले होने के बाद 4 टीमें बची हैं। अब तक के हुए मैचों की बात करें तो कोलंबिया सबसे अनुशासनहीन टीम के रूप में सामने आई। मैदान में गलतियों के कारण उनके 1 खिलाड़ी को रेड और 9 खिलाड़ियों को यलो कार्ड दिए गए। हालांकि स्विट्जरलैंड के खिलाड़ियों को भी इतनी ही संख्या में रेड और यलो कार्ड दिए गए, लेकिन कम फाउल के कारण उसके ऊपर यह दाग लगने से बच गया। फाउल करने के मामले में रूस नंबर वन रही। उसके खिलाड़ियों ने 95 फाउल किए। एक फाउल पेनल्टी में भी बदला। क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के हाथों हारने वाले रूस के 6 खिलाड़ियों को यलो कार्ड भी दिखाए गए। उसके मिडफील्डर यूरी गैजिनस्काई को 2 बार यलो कार्ड दिखाया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NF54YO

नंबर वन तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहा- मैक्ग्रा, स्टेन मुझसे बेहतर

मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 563 विकेट लिए 143 टेस्ट में एंडरसन के नाम 564 विकेट   आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड...

 

ads 2