यहां के लुझनिकी स्टेडिमय में 21वें विश्व कप के फाइनल में रविवार रात फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ वह दूसरी चैम्पियन बना। फाइनल से पहले टीम फ्रांस के स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया था। उन्होंने मैदान पर जाने से पहले सबको कहा था कि हम अपने सपनों को पूरा करने से 90 मिनट में दूर हैं। यह इतिहास में हमें अमर कर देगा। फाइनल में जीत फ्रांस के लोगों को खुशी से सरोबार करेगा। उन्हें जश्न का मौका देगा।