पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब इटली के क्लब जुवेंट्स की तरफ से खेलेंगे। रोनाल्डो पिछले 9 साल से स्पेन के रियाल मैड्रिड की तरफ से खेल रहे थे। जुवेंट्स ने रोनाल्डो को 4 साल के लिए 755 करोड़ रुपए ऑफर किए, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। रोनाल्डो 5 बार विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर चुने जा चुके हैं। वे रियाल मैड्रिड को 2 बार ला लीगा चैम्पियनशिप और 4 बार चैम्पियंस लीग खिताब दिला चुके हैं।