-->

new ads

विंबल्डनः वुमन्स सिंगल्स के 134 साल के इतिहास में पहली बार आखिरी 8 में टॉप-10 खिलाड़ी नहीं, नडाल 7 साल बाद क्वार्टर फाइनल में

- July 09, 2018
स्पेन के राफेल नडाल साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबल्डन टेनिस चैम्पियनशिप के मेन्स सिंगल्स में 7 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने 2011 में टूर्नामेंट का फाइनल खेला था। मेन्स सिंगल्स में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर क्वार्टर भी फाइनल में पहुंच गए हैं। उधर, वुमन्स सिंगल्स में भी क्वार्टर फाइनल लाइन-अप तय हो गई। इनमें एक भी टॉप-10 सीडेड खिलाड़ी नहीं है। विंबल्डन में 1884 में वुमन्स सिंगल्स के मुकाबले शुरू हुए थे। तब से यह पहली बार है, जब क्वार्टर फाइनल में कोई भी ऐसी खिलाड़ी जगह नहीं बना पाई है, जिसकी प्रतियोगिता में शीर्ष-10 के अंदर वरीयता मिली हुई थी। प्री-क्वार्टर फाइनल में 7वीं वरीयता वाली कैरोलिना पिल्सकोवा पहुंची थीं, लेकिन वे भी उलटफेर का शिकार हो गईं। चेक गणराज्य की इस खिलाड़ी को नीदरलैंड की किकी बर्नेंस ने हराया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NBDifz

नंबर वन तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहा- मैक्ग्रा, स्टेन मुझसे बेहतर

मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 563 विकेट लिए 143 टेस्ट में एंडरसन के नाम 564 विकेट   आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड...

 

ads 2