-->

new ads

विंबल्डनः 131 साल पुराने ऑल व्हाइट ड्रेस कोड का हवाला देकर मैच से पहले बदलवाया खिलाड़ी का इनवियर, पिता तुरंत खरीद कर लाए

- July 05, 2018
अंग्रेज नियम-कानून के कितने पक्के होते हैं, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को ऑल इंग्लैंड क्लब में देखने को मिला। यह वही जगह है जहां सीजन के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबल्डन के मुकाबले खेले जा रहे हैं। मेन्स सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले चल रहे थे। कोर्ट नंबर 2 पर ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन और कनाडा के मिलोस रोनिक के बीच मैच शुरू होने वाला था। मिलमैन और रोनिक कोर्ट पर पहुंच चुके थे और खुद को मुकाबले के लिए तैयार कर रहे थे। अचानक चेयर अंपायर की नजर मिलमैन के कपड़ों पर पड़ी। उन्होंने मिलमैन को बुलाया और कहा कि आपका इनवियर सफेद रंग का नहीं है। आप इसे बदलिए नहीं तो आप मैच नहीं खेल सकते हैं। दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी मिलमैन को पहले झटका लगा, लेकिन अगले क्षण उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठे अपने पिता की ओर देखा। पिता बेटे ने परेशानी को समझी। वे तुरंत भागकर बाहर गए और पास की दुकान से सफेद रंग का इनरवियर लाकर बेटे को दिया। इसके बाद मिलमैन ने सफेद रंग के इनरवियर को पहनकर मैच खेला।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IWkNyW

नंबर वन तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहा- मैक्ग्रा, स्टेन मुझसे बेहतर

मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 563 विकेट लिए 143 टेस्ट में एंडरसन के नाम 564 विकेट   आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड...

 

ads 2