रूस में इन दिनों फुटबॉल वर्ल्ड कप चल रहा है। फैन्स दुनिया की 32 सर्वश्रेष्ठ टीमों के मुकाबले देख रहे हैं। लेकिन, अमेरिका को यहां आतंकी हमले की आशंका सता रही है। अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि वैसे तो वर्ल्ड कप के दौरान सुरक्षा प्रबंध काफी सख्त किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद आतंकी संगठन नागरिकों पर हमला कर सकते हैं।