देशहित खासकर आर्मी से जुड़े मुद्दों पर अक्सर मुखर होकर बोलने वाले इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस बार कश्मीर में सेना के जवानों पर होने वाली पत्थरबाजी को लेकर अपना गुस्सा जताया है। हाल ही में श्रीनगर में सेना की गाड़ी के नीचे आने की वजह से हिंसक भीड़ में से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। इसी मुद्दे को लेकर आर्मी के जवानों की हो रही आलोचना के बीच, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए जवानों को होने वाली समस्या का ध्यान दिलाया और सरकार से थोड़ी इच्छा शक्ति दिखाने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ओर से इस समस्या का एक समाधान भी बताया।