रूस में खेले जा रहे 21वें विश्व कप के दूसरे मुकाबले में थोड़ी देर बाद मिस्त्र का सामना दो बार की चैम्पियन उरुग्वे से होगा। मिस्र ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। एक्तारिनबर्ग एरीना में होने वाले इस मैच में मिस्त्र के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह के खेलने पर संशय है। यूईएफा चैम्पियंस लीग के फाइनल में चोटिल होने के बाद से उन्होंने अब तक कोई भी मैच नहीं खेला। सालाह ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2017-18 सीजन में सबसे ज्यादा गोल किए थे।