स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने खिलाफ चल रहे टैक्स फ्रॉड मामले पर स्पेन के अधिकारियों से समझौता कर लिया है। उन पर 21.8 मिलियन डॉलर्स (करीब 148 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। इसी के साथ उन्होंने दो साल जेल की सजा भी कबूल कर ली है। हालांकि, उन्हें जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि स्पेन के कानून के मुताबिक, पहली बार दो साल या इससे कम सजा पाने वाला शख्स प्रोबेशन (जांच के दायरे) में भी सजा काट सकता है।