रूस की राजधानी मॉस्को स्थित लुझनिकी स्टेडियम में थोड़ी ही देर में उद्घाटन समारोह शुरू होने के साथ ही 21वें फुटबॉल विश्व कप का आगाज हो जाएगा। उद्घाटन समारोह में 500 कलाकार प्रस्तुति देंगे। हालांकि इस समारोह में ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले शामिल नहीं हो सकेंगे। उनकी सेहत ठीक नहीं है। उन्हीं के हमवतन रोनाल्डो यहां मौजूद रहेंगे। इस टूर्नामेंट को 350 करोड़ लोग देखेंगे। 32 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में 11 शहर के 12 स्टेडियम में 64 मुकाबले होंगे। इससे फीफा को 41 हजार करोड़ रुपए की कमाई होगी। बता दें कि फुटबॉल विश्व कप के 88 साल के इतिहास में मेजबान देश कभी उद्घाटन मैच नहीं हारा है।