वेनेजुएला मूल की स्पेनिश खिलाड़ी गारबाइन मुगुरुजा फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वुमेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 रूस की मारिया शारापोवा को सीधे सेटों में हराया। सेमीफाइनल में अब उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा। हालेप को क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की एंजलक्यू कर्बर को हराने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा।