मोहम्मद नबी ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाया बांग्लादेश का पहला विकेट एक रन पर ही गिर गया देहरादून. स्पिनर राशिद खान के बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मुकाबले में हरा दिया। 3 मैचों की सीरीज में ये उनकी लगातार दूसरी जीत है। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज अपने नाम किया। शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। राशिद ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को 134 रन पर ही रोक दिया। 135 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। शमिउल्लाह शेनवारी ने 49 रन की पारी खेली। नबी ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए - अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टीम के लिए आखिरी ओवरों में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 15 गेंद 31 रन की नाबाद पारी खेली। - ओपनर मोहम्मद शाहजाद और उस्मान गनी ने पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। शाहजाद अबू हैदर की गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद गनी 21...