फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी 32 साल बाद किसी उत्तरी अमेरिकी देश में होगा। मैक्सिको, कनाडा और अमेरिका ने अफ्रीकी देश मोरक्को को हराकर दावेदारी जीत ली। फीफा के 203 सदस्यों ने इसके लिए वोट दिया। फीफा अध्यक्ष जिआनी इन्फैंटिनो ने विजेता की घोषणा की। कांग्रेस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी कुछ देर के लिए मौजूद थे।